Sad Shayari in Hindi 2019 - If you are searching for Sad Shayar in Hindi language than you are at correct page. As I have created llist of top 100 sad shayari in hindi with hindi fonts. Enjoy and share!
1. सनम बेवफा है, ये वक्त बेवफा है, हम शिकवा करें भी तो किस्से, कमबख्त ज़िन्दगी भी तो बेवफा है|
2. कुछ तन्हाईयां बेवजह नही होतीं, कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करतें है|
3. ऐ बेवफा सांस लेने से तेरी याद आती है, ऐ बेवफा सांस न लूँ तो भी मेरी जान जाती है, मैं कैसे कह दूं कि बस मैं सांस से जिंदा हूँ, ये सांस भी तो तेरी याद आने के बाद आती है|
4. मोहब्बत ऐसी थी कि उनको बता न सके, चोट दिल पे थी इसलिए दिखा न सके, हम चाहते तो नही थे उनसे दूर होना, मगर दूरी इतनी थी उसे हम मिटा न सके|
5. हमने रस्म रिवाज़ों से बग़ावत की है, हमने वेपन्हा उनसे मोहब्बत की है, दुआओं में जिसे था कभी मांगा, आज उसी ने जुदा होने की चाहत की है|
6. ऐ बेवफा थाम ले मुझको मजबूर हूँ कितना, मुझको सजा न दे मैं बेकसूर हूँ कितना, तेरी बेवफ़ाई ने कर दिया है मुझे पागल, और लोग कहतें हैं मैं मगरूर हूँ कितना|
7. ये ज़िंदगी हमे भी बहुत प्यारी है, लेकिन फिर क्यों ऐसा लगता है, के तेरे विन ये हमारी नही है|
8. ज़िन्दगी की भीड़ में अकेले रहे गए, उसकी जुदाई में आँसुओ के दरिया बह गए, अब हमें कौन चुप कराने वाला है, जो चुपाते थे वही रोने को कहे गए|
9. मुझे उससे कोई शिकवा है न गिला है, मेरे दर्द की बस न ही कोई दवा है, बहुत आँसू बह है उसके लिए, जिसे कुदरत ने मेरे लिये बनाया ही नही है|
10. इस जमीन से तो हम रिश्ता तोड़ जाएंगे, बस यादों का एक शहर छोड़ जाएंगे, वेबफा तू मुझे सताएगा कितना, एक दिन तुझसे हमेशा के लिए मुह मोड़ जाएंगे|
11. वो हम पर हर इल्ज़ाम लगाते हैं, वो हर ख़ता हमे बताते है, हम तो बस चुप रहतें है क्योंकि, वो हम पे अपना हक जताते हैं|
12. उम्र भर के गमो का पैगाम दे गया, हमे तो वो वेबफा का इल्ज़ाम दे गया, चाहा था जिसे कभी टूटकर हमने, वही हमे तन्हाईयों के सैलाब दे गया|
13. आज फिर तन्हाईयो ने तुझे पुकारा है, ये तो मेरा दिल बेचारा है, तू इस दिल से दूर हो गया है, आज फिर इस दिल को यक़ीन नही आया है|
14. तेरी मोहब्बत में इस जहां को भूल गए, हम औरों को अपनाना भूल गए, सारे जहां को बताया तुझ से मोहब्बत है, सिर्फ तुझे ही बताना भूल गए|
15. जब कोई दिल तोड़ कर चला जाता है, तब दरिया का पानी आँखों मे उतर जाता है, कोई बना लेता है रेत पर आशियाना, कोई लहरों में बिखर जाता हैं|
16. जो प्यार करतें है वो बड़े अजीब होतें हैं, उन्हें खुशी के बदले गम नसीब होते है, न करना तू प्यार कभी किसी से, क्योंकि प्यार करने वाले बड़े बदनसीब होतें है|
17. अरमानों के रंग बदले कई अर्से हो गए, ऐसा लगता है तेरे लिए हम पुराने हो गए|
18. हमारी खुशियों में वो शामिल होतें हैं, जिसे हम चाहतें हैं, लेकिन हमारे दुःखों में वो शामिल होतें है, जो हमे चाहते है|
19. ठुकरा गए वो मेरा बुरा वक्त देख कर, ऐसा दिन बनाऊंगा मिलना पड़ेगा मुझसे वक्त लेकर|
20. तुमसे जुदा होके ऐसा लगता है ज़िन्दगी ये मेरी सज़ा है, बस मुझे ऐसा लगता है मेरी सासें ही मुझ से अब खफा|
21. दर्द भी अपनी अदा में है इस वक्त, लगता है वो हम पे फिदा है इस वक्त|
22. इश्क में मेरा दिल टूटा और ख्वाब बिखर गए, दर्द मिला इतना के हम ज़ख्मों से निखर गए|
23. फूलों में भी काटें होते हैं, क्यों मोहब्बत करने वाले रोते हैं, ज़िन्दगी भर तड़पते है इश्क करने वाले, और तड़पाने वाले चैन से सोते हैं|
24. इश्क में हमने तो दर्द से हाथ मिला लिया, हर गम को आंखों में छुपा लिया, उसने तो बस हमसे रोशनी की ख्वाहिश की, इसलिए हमने तो अपने दिल को जला लिया|
25. कभी किसी को पाने के लिए दिल से मत सोचना, रात की तन्हाईयो में अपने दिल को मत कचोटना, यादें तो बहुत आएंगी उस वेबफा की, लेकिन बस एक ज़िन्दगी में ही इन्हें समेटना|
26. जो एक नज़र देखोगे देखते रहे जाओगे, हम जैसा प्यार करने वाला कहां पाओगे, जान देने की बात तो सभी करतें है, लेकिन बात बनाने वाला कहां पाओगे|
27. तू मुझे क्यों इतना याद आता है, तू मुझे क्यों इतना तड़पाता है, माना के ज़िन्दगी है सिर्फ तेरे लिए, फिर मुझे तू क्यों इतना रुलाता है|
28. तू ये मत सोचना तुझसे जुदा हो के हम सुकून से सोते हैं, तुझे क्या पता तेरी तस्वीर को रखके हम कितना रोते हैं|
29. आज फिर दिल से मेरे सदा आयी है, आज फिर दिल को तेरी बफा याद आयी है, हम तो बहा चुके अश्कों के समुंदर तेरे इश्क़ में, तो क्यों आज फिर चाहत ने ली अंगड़ाई है|
30. गलतफहमी का एक लम्हा भी दिलो के बीच होता है, तो खुशियो के सौ लम्हे भी तोड़ दिया करता है|
31. वो इश्क ही क्या, जो इश्क ज़िन्दगी बर्बाद न कर दे, मरा भी न जाये, जिया भी न जाये, ऐसे हालात न कर दे|
32. मेरी क्या ख़ता है तू मुझे सजा देदे, क्यों तेरे अंदर इतना दर्द है इसकी तू वजह देदे, कुछ देर हो गयी तुझे याद करने में मुझसे, लेकिन मुझे छोड़ कर न जाने का इशारा देदे|
33. मोहब्बत करने वालों का मुकद्दर बुरा होता है, हर जुदाई का किस्सा उसी से जुड़ा होता है, कभी उन किताबों पर गौर करके पड़ना, हर मोहब्बत का किस्सा अधूरा होता है|
34. तू भुला दे मुझे इस बात का शिक़वा नही, तू ने मुझे रुलाया इस बात का कोई गिला नही, जिस दिन हमने तुझे भुला दिया, बस तभी समझ लेना कि दुनिया मे हम नहीं|
35. इस दिल मे जिसे बसाया वो दूर हो गया, ऐसा क्या हमसे कसूर हो गया, न बेवफा तू ही है न बेवफा मैं ही हूँ, ये तो बस वक्त का दस्तूर हो गया|
36. जिनसे उम्मीदें वफ़ा की, वही बेवफा आज कहतें हैं, जिन्होंने हमारे मरहम लगाया, वही आज घाव देतें हैं|
37. जिनकी तस्वीरे बनाकर खुश हुआ करते हैं, आज वही बदले बदले लगने लगे हैं, जो कभी हमारे दिल में रहा करते थे, आज वही दूसरों के दिलों में रहा करते हैं|
38. चाहें तू कितनी भी दुआ कर मुझसे दूर जाने की, मैं भी उसी रब से दुआ करूंगा तुझे मेरे पास लाने की|
39. सोचता हूँ अपने सारे दर्द तुझसे बयां कर दूं, सारे जख्म तुझसे अपने रूबरू कर दूं, ये दर्द दिल के हैं दिखाए नही जाते, फिर सोचता हूँ इनको यहीं दफन कर दूं|
40. मुझे खबर है तेरे दिल मे मैं नही, तेरे दिल मे कोई और ही सही, तू कभी भुलाया न जायेगा, तू बस एक टूटा हुआ ख्वाब ही सही|
41. वो कितनी आसानी से मेरे दिल के टुकड़े टुकड़े करके किसी और कि बाहों में सो गया, कितने आसान से लफ़्ज़ों में बेवफ़ाई का नाम मज़बूरी हो गया|
42. उनकी चाहत तो हम भी रखते हैं, हो न हो लेकिन हम भी उनके दिल मे धड़कते हैं, वो हमें याद करें या न करें, लेकिन हम तो सिर्फ उनके लिए ही तड़पते हैं|
43. तू मेरे साथ रहना उम्र भर, चाहे दर्द बन कर, चाहे मोहब्बत बन कर|
44. जब भी वो आये तो एक अलग ही मन्ज़र बनाती है, तेरी खामोश निगाह मेरे दिल पे एक ख़ंजर चलाती है|
45. मेरी आँखों मे नींद आ जाये बस यही गुज़ारिश करते हैं। मेरे सपनों में उसका चेहरा आ जाये बस यही शिफारिश करते हैं|
46. निगाहें तो बस उसे ही ढूंढ़ती हैं अजनबी से चहरों के बीच, शायद वो आये और उसे हम पे एतवार हो जाये|
47. हम खामोश हो जाते हैं उनकी सुनते सुनते, वो न जाने क्यों चुप हो जातें हैं कुछ कहते कहते, हम तो मिट गए उनके सितम सहते सहते|
48. इस जमाने मे कौन इश्क निभाता है, इस दिल को तो जमाने मे खिलौना समझा जाता है|
49. अगर डाली सूख जाए तो उसपे फूल नही खिलता, वही ज़िन्दगी का भी हाल है जो चाहो वो नही मिलता|
50. जब इश्क हद से ज्यादा खुशियां देने लगता है, तब वही इश्क हद से ज़्यादा गम देने लगता है|
51. यारों ज़िन्दगी में कितनी भी गलती करना, मगर अधूरी मोहब्बत करने की गलती मत करना|
52. बस मुझे तो तेरी एक मुस्कान चाहिए, एक मेरे दिल मे तेरा अरमान चाहिए, तुम लौट कर भले ही मत आओ, हमें याद रखना ये एहसान चाहिए|
53. मोहब्बत और भरोसा ज़िन्दगी में कभी मत खोना, क्योंकि मोहब्बत हर किसी से नही होती, और भरोसा हर किसी पे नही होता|
54. दिलों की बस्ती एक बार टूट जाती है तो वो उजड़ जाती है, मोहब्बत की कश्ती जब तूफान में फंस जाती है तो वो मिट जाती है|
55. ऐ बेवफा मेरे हालात को समझ, मेरे दिल के जज़्बात को समझ, तू क्यों नही समझता मेरे दिल को, मेरे दिल पे लिखा है क्या, उस इश्क की किताब को तो समझ|
56. इस दुनिया मे कौन अपना है कौन बेगाना है, ये तो दोस्तों आज हमने मोहब्बत करके जाना है|
57. हम तो तेरे शहर तेरी गलियों से भी नहीं गुज़रा करते, हमे पता होता मोहब्बत में इतने दर्द हैं, तो हम मोहब्बत कभी नही करते|
58. कौन कहता है मोहब्बत में सब कुछ छिन जाता है, एक दर्द का तोहफा अधूरे प्यार करने वाले को मिल जाता है|
59. यारों किसी से दिल न लगाना ये दिल टूट जाता है, ये तन्हाईयो की महफ़िल में जाकर हर किसी से रूठ जाता है|
60. जब वो याद हद से ज़्यादा आने लगते हैं, तो सारे दर्द मेरे धुंधले पड़ने लगते हैं, तड़पती है मेरी ज़िन्दगी उनकी पनाहों में, और मेरे सांसों के दायरे सिमटने लगते हैं|
61. तेरे हमनशीं चेहरे पे मर गए हम, इस इश्क में हद से गुज़र गए हम, जो तूने इश्क में मुझको धोखा दिया, तेरे गम में खुद पे कितने सितम कर गए हम|
62. तेरी यादों की महक इन हवाओं में है, तेरे प्यार की महक इन फ़िज़ाओं में है, ऐसा न हो दर्द हद से गुजर जाए, आजा तेरा इंतज़ार मेरी निगाहों में है|
63. कैसे भूल जाऊँ वो गली, जहां मेरी ज़िंदगी मुझसे मिली|
64. जब ये दिल टूटता है तो दुख होता है, करके इश्क ये दिल रोता है, दर्द का एहसास तो तब होता है, जिससे इश्क हो वो किसी और का होता है|
65. तू मुझे दिल से पुकारा न कर, तू मुझे इतना रुलाया न कर, ये मजबूरी है हमारी के तुझसे दूर हैं, तू तन्हाईयो में इतना तड़पाया न कर|
66. वो अपने दर्द को रो रोकर कर सुनाते रहे, हमारी तन्हाईयो से अपना मुंह घूमाते रहे, हमे ही दे दिया वेबफाई का कीताब, क्योंकि हम हर दर्द मुस्कुरा कर छुपाते रहे|
66. हम से हमारी पहचान ले गए, दिल के सारे अरमान ले गए, न करना किसी से कभी मोहब्बत, जान कहने वाले ही एक दिन जान ले गए|
67. हम तो तेरी यादों में यूं खो लेते हैं, आंखों में आँसू आ जाएं तो रो लेते हैं, आजकल नींद तो आती नही मेरी आँखों मे, लेकिन तू ख्वाबों में आ जाये इसलिए सो लेते हैं|
68. दूरियों को मिटा कर दिल मे मोहब्बत रखना, मोहब्बत का रिश्ता यूँ ही बरकरार रखना, अगर इत्तेफाक से हम आपसे बिछड़ जाएं, तो मेरा इंतेज़ार अपनी आंखों में सजाएं रखना|
70. तेरे न होने की मेरे दिल मे कमी खलती है, बस मेरी आँखों मे तेरी यादों की नमी रहती है|
71. हम तो अपने खुदा से बस इतनी दुआ करते है, उन्हें सलामत रखना जो मेरे दिल मे रहतें हैं|
72. वो रोये मेरी मौत पर मुझे जगाने के लिये, कितना अच्छा होता उस वक्त मेरी ज़िंदगी में रो देते मुझे पाने के लिए|
73. तुम एक बार रूठ कर तो देखो, हम जान भी दे देंगे तुम्हे मनाने के लिए|
74. जब से वो हमें जगा गए हम उम्र भर सो न सके, जाने क्या कशिश थी उनमे, किसी और को हम अपना बना न सके|
75. तू मुझे छोड़ तो सकती है, पर मुझे भुला नहीं सकती है|
76. नज़रों से भले ही दूर लेकिन कभी दिल दूर नही होने देंगे, ये दिल आपको कभी याद न करे इसे कभी इतना मजबूर होने नही देंगे|
77. इस जमाने मे सबका दर्द ए दिल नया होता है, लेकिन सबका अपना अपना दर्द ए बयां जुदा होता है, इस दर्द में कुछ लोग अश्कों के समंदर भी देतें हैं, और कुछ लोगो की खुशियों में भी दर्द छुपा होता है|
78. खुशियों ने मेरी ज़िन्दगी से किनारा कर लिया, अब तो मेरे दिल मे दर्द ए तन्हाई ने सहारा कर लिया|
79. किसी की चाहत मे तड़प के देखो तभी तो जानोगे के इंतज़ार क्या होता है, अगर प्यार बिना तड़पे मिल जाये तो कैसे जान पाओगे के प्यार क्या होता है|
80. मैंने इश्क से पूछा तेरे रास्ते मे इतनी मुश्किलें क्यों आतीं हैं, तो इश्क ने हंस कर जवाब दिया, इस दुनिया में लोग आसान चीजों की कदर नही करतें हैं|
81. इश्क और बारिश दोनों ही कभी भुलाई नही जाती, बारिश में तन मन भीग जाता है, और इश्क में आंखे भीग जाती है|
82. सब कुछ बदल चुका था जब वो अर्सों बाद मिले, हम उनसे कुछ कहे भी न सके वो इतने पराये से लगे|
83. उफ वो तेरी कसमे उफ वो तेरे वादे, तू सब भूल गया हम दोनों ने क्या क्या किये थे इरादे|
84. वो वेबफा चार दिन की मोहब्बत दे गया, और मेरी उम्र भर की रातों की नींद ले गया|
85. लोग जिसे मोहब्बत का नाम देते हैं, हम वही मोहब्बत तुमसे वे शुमार करतें है|
86. मुझे उसके इश्क का घना बादल बना देता, मुझे उसकी आँखो का काजल बना देता, तुझसे बिछड़ना अब मुझे मौत की तरफ ले जाता है, ऐ रब इससे अच्छा तू मुझे पागल बना देता|
87. क्यों मेरी किस्मत मुझसे खफा है, मैं जिसको भी अपना समझता हूँ वो बेवफा है, क्यों न करूं शिक़वा मैं इस रात से, मैं जो भी ख्वाब देखूँ तो हो जाती है सुबह|
88. मैं टूट गया हूँ तेरे दूर जाने से, हो सके तो लौट आओ किसी बहाने से, तू मुझसे कितनी भी दूर होजा बस एक बार देख ले, कोई बिल्कुल तन्हा हो गया है तेरे दूर जाने से|
89. गुमनाम चेहरों में बस एक ही चेहरा नज़र आता है, कुछ और मैं क्या सोचूँ उसकी यादों में सारा वक्त गुज़र जाता है|
90. मेरा दिल मुझसे कहता है बार बार, जो बात तक नही करता वो प्यार क्या करेगा|
91. यहां कौन करता है मोहब्बत निभाने के लिए, बस ये दिल तो खिलौना है इस ज़माने के लिए|
92. हम उनके लिए कब से अहम होने लगे, हाय रे दिल तुझे यूँ ही वहम होने लगे|
93. मुझे तो अपने दर्द में एक सुकून सा मिलने लगा है, अगर दर्द न मिले तो अब तो दर्द होने लगा है|
94. मेरे दिल मे दर्द होता है जो था मेरा उसे कोई और बना ले गया, जो सपना मैंने देखा था उसे हकीकत कोई और बना ले गया|
95. इस जमाने मे कुछ हादसे ऐसे भी होते है, वो मरते तो नही है लेकिन वो बेजान होते हैं|
96. मेरे दिल किसी से इतना प्यार मत करना, दर्दे जुदाई कभी तू मत सहना, तू टूट कर बिखर जाएगा उनकी मोहब्बत में, इसलिए कभी किसी से दिल की लगी मत करना|
97. चोट जो हमने दिल पे खाई है, तो मेरी आँख भर आई है, मत करना किसी से भी बेपनाह मोहब्बत, अब तो मेरे दिल से यही सदा आई है|
98. गम में वही शख़्स रोता है, जो अपने बेहद करीबी को खोता है|
99. मेरी सारी कोशिशें हमेशा बेकार ही रहीं, पहले तुझे पाने की और अब तुझे भुलाने की|
100. ऐ वेबफा बता तुझे क्या मिला हमसे खफ़ा होकर, सुना है तू भी तन्हा है हमसे जुदा हो कर|
Related Tags: Sad Shayari in Hindi 2019
Sad Shayari in Hindi 2019
2. कुछ तन्हाईयां बेवजह नही होतीं, कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करतें है|
3. ऐ बेवफा सांस लेने से तेरी याद आती है, ऐ बेवफा सांस न लूँ तो भी मेरी जान जाती है, मैं कैसे कह दूं कि बस मैं सांस से जिंदा हूँ, ये सांस भी तो तेरी याद आने के बाद आती है|
4. मोहब्बत ऐसी थी कि उनको बता न सके, चोट दिल पे थी इसलिए दिखा न सके, हम चाहते तो नही थे उनसे दूर होना, मगर दूरी इतनी थी उसे हम मिटा न सके|
5. हमने रस्म रिवाज़ों से बग़ावत की है, हमने वेपन्हा उनसे मोहब्बत की है, दुआओं में जिसे था कभी मांगा, आज उसी ने जुदा होने की चाहत की है|
6. ऐ बेवफा थाम ले मुझको मजबूर हूँ कितना, मुझको सजा न दे मैं बेकसूर हूँ कितना, तेरी बेवफ़ाई ने कर दिया है मुझे पागल, और लोग कहतें हैं मैं मगरूर हूँ कितना|
7. ये ज़िंदगी हमे भी बहुत प्यारी है, लेकिन फिर क्यों ऐसा लगता है, के तेरे विन ये हमारी नही है|
8. ज़िन्दगी की भीड़ में अकेले रहे गए, उसकी जुदाई में आँसुओ के दरिया बह गए, अब हमें कौन चुप कराने वाला है, जो चुपाते थे वही रोने को कहे गए|
9. मुझे उससे कोई शिकवा है न गिला है, मेरे दर्द की बस न ही कोई दवा है, बहुत आँसू बह है उसके लिए, जिसे कुदरत ने मेरे लिये बनाया ही नही है|
10. इस जमीन से तो हम रिश्ता तोड़ जाएंगे, बस यादों का एक शहर छोड़ जाएंगे, वेबफा तू मुझे सताएगा कितना, एक दिन तुझसे हमेशा के लिए मुह मोड़ जाएंगे|
11. वो हम पर हर इल्ज़ाम लगाते हैं, वो हर ख़ता हमे बताते है, हम तो बस चुप रहतें है क्योंकि, वो हम पे अपना हक जताते हैं|
12. उम्र भर के गमो का पैगाम दे गया, हमे तो वो वेबफा का इल्ज़ाम दे गया, चाहा था जिसे कभी टूटकर हमने, वही हमे तन्हाईयों के सैलाब दे गया|
13. आज फिर तन्हाईयो ने तुझे पुकारा है, ये तो मेरा दिल बेचारा है, तू इस दिल से दूर हो गया है, आज फिर इस दिल को यक़ीन नही आया है|
14. तेरी मोहब्बत में इस जहां को भूल गए, हम औरों को अपनाना भूल गए, सारे जहां को बताया तुझ से मोहब्बत है, सिर्फ तुझे ही बताना भूल गए|
15. जब कोई दिल तोड़ कर चला जाता है, तब दरिया का पानी आँखों मे उतर जाता है, कोई बना लेता है रेत पर आशियाना, कोई लहरों में बिखर जाता हैं|
16. जो प्यार करतें है वो बड़े अजीब होतें हैं, उन्हें खुशी के बदले गम नसीब होते है, न करना तू प्यार कभी किसी से, क्योंकि प्यार करने वाले बड़े बदनसीब होतें है|
17. अरमानों के रंग बदले कई अर्से हो गए, ऐसा लगता है तेरे लिए हम पुराने हो गए|
18. हमारी खुशियों में वो शामिल होतें हैं, जिसे हम चाहतें हैं, लेकिन हमारे दुःखों में वो शामिल होतें है, जो हमे चाहते है|
19. ठुकरा गए वो मेरा बुरा वक्त देख कर, ऐसा दिन बनाऊंगा मिलना पड़ेगा मुझसे वक्त लेकर|
20. तुमसे जुदा होके ऐसा लगता है ज़िन्दगी ये मेरी सज़ा है, बस मुझे ऐसा लगता है मेरी सासें ही मुझ से अब खफा|
21. दर्द भी अपनी अदा में है इस वक्त, लगता है वो हम पे फिदा है इस वक्त|
22. इश्क में मेरा दिल टूटा और ख्वाब बिखर गए, दर्द मिला इतना के हम ज़ख्मों से निखर गए|
23. फूलों में भी काटें होते हैं, क्यों मोहब्बत करने वाले रोते हैं, ज़िन्दगी भर तड़पते है इश्क करने वाले, और तड़पाने वाले चैन से सोते हैं|
24. इश्क में हमने तो दर्द से हाथ मिला लिया, हर गम को आंखों में छुपा लिया, उसने तो बस हमसे रोशनी की ख्वाहिश की, इसलिए हमने तो अपने दिल को जला लिया|
25. कभी किसी को पाने के लिए दिल से मत सोचना, रात की तन्हाईयो में अपने दिल को मत कचोटना, यादें तो बहुत आएंगी उस वेबफा की, लेकिन बस एक ज़िन्दगी में ही इन्हें समेटना|
26. जो एक नज़र देखोगे देखते रहे जाओगे, हम जैसा प्यार करने वाला कहां पाओगे, जान देने की बात तो सभी करतें है, लेकिन बात बनाने वाला कहां पाओगे|
27. तू मुझे क्यों इतना याद आता है, तू मुझे क्यों इतना तड़पाता है, माना के ज़िन्दगी है सिर्फ तेरे लिए, फिर मुझे तू क्यों इतना रुलाता है|
28. तू ये मत सोचना तुझसे जुदा हो के हम सुकून से सोते हैं, तुझे क्या पता तेरी तस्वीर को रखके हम कितना रोते हैं|
29. आज फिर दिल से मेरे सदा आयी है, आज फिर दिल को तेरी बफा याद आयी है, हम तो बहा चुके अश्कों के समुंदर तेरे इश्क़ में, तो क्यों आज फिर चाहत ने ली अंगड़ाई है|
30. गलतफहमी का एक लम्हा भी दिलो के बीच होता है, तो खुशियो के सौ लम्हे भी तोड़ दिया करता है|
31. वो इश्क ही क्या, जो इश्क ज़िन्दगी बर्बाद न कर दे, मरा भी न जाये, जिया भी न जाये, ऐसे हालात न कर दे|
32. मेरी क्या ख़ता है तू मुझे सजा देदे, क्यों तेरे अंदर इतना दर्द है इसकी तू वजह देदे, कुछ देर हो गयी तुझे याद करने में मुझसे, लेकिन मुझे छोड़ कर न जाने का इशारा देदे|
33. मोहब्बत करने वालों का मुकद्दर बुरा होता है, हर जुदाई का किस्सा उसी से जुड़ा होता है, कभी उन किताबों पर गौर करके पड़ना, हर मोहब्बत का किस्सा अधूरा होता है|
34. तू भुला दे मुझे इस बात का शिक़वा नही, तू ने मुझे रुलाया इस बात का कोई गिला नही, जिस दिन हमने तुझे भुला दिया, बस तभी समझ लेना कि दुनिया मे हम नहीं|
35. इस दिल मे जिसे बसाया वो दूर हो गया, ऐसा क्या हमसे कसूर हो गया, न बेवफा तू ही है न बेवफा मैं ही हूँ, ये तो बस वक्त का दस्तूर हो गया|
36. जिनसे उम्मीदें वफ़ा की, वही बेवफा आज कहतें हैं, जिन्होंने हमारे मरहम लगाया, वही आज घाव देतें हैं|
37. जिनकी तस्वीरे बनाकर खुश हुआ करते हैं, आज वही बदले बदले लगने लगे हैं, जो कभी हमारे दिल में रहा करते थे, आज वही दूसरों के दिलों में रहा करते हैं|
38. चाहें तू कितनी भी दुआ कर मुझसे दूर जाने की, मैं भी उसी रब से दुआ करूंगा तुझे मेरे पास लाने की|
39. सोचता हूँ अपने सारे दर्द तुझसे बयां कर दूं, सारे जख्म तुझसे अपने रूबरू कर दूं, ये दर्द दिल के हैं दिखाए नही जाते, फिर सोचता हूँ इनको यहीं दफन कर दूं|
40. मुझे खबर है तेरे दिल मे मैं नही, तेरे दिल मे कोई और ही सही, तू कभी भुलाया न जायेगा, तू बस एक टूटा हुआ ख्वाब ही सही|
41. वो कितनी आसानी से मेरे दिल के टुकड़े टुकड़े करके किसी और कि बाहों में सो गया, कितने आसान से लफ़्ज़ों में बेवफ़ाई का नाम मज़बूरी हो गया|
42. उनकी चाहत तो हम भी रखते हैं, हो न हो लेकिन हम भी उनके दिल मे धड़कते हैं, वो हमें याद करें या न करें, लेकिन हम तो सिर्फ उनके लिए ही तड़पते हैं|
43. तू मेरे साथ रहना उम्र भर, चाहे दर्द बन कर, चाहे मोहब्बत बन कर|
44. जब भी वो आये तो एक अलग ही मन्ज़र बनाती है, तेरी खामोश निगाह मेरे दिल पे एक ख़ंजर चलाती है|
45. मेरी आँखों मे नींद आ जाये बस यही गुज़ारिश करते हैं। मेरे सपनों में उसका चेहरा आ जाये बस यही शिफारिश करते हैं|
46. निगाहें तो बस उसे ही ढूंढ़ती हैं अजनबी से चहरों के बीच, शायद वो आये और उसे हम पे एतवार हो जाये|
47. हम खामोश हो जाते हैं उनकी सुनते सुनते, वो न जाने क्यों चुप हो जातें हैं कुछ कहते कहते, हम तो मिट गए उनके सितम सहते सहते|
48. इस जमाने मे कौन इश्क निभाता है, इस दिल को तो जमाने मे खिलौना समझा जाता है|
49. अगर डाली सूख जाए तो उसपे फूल नही खिलता, वही ज़िन्दगी का भी हाल है जो चाहो वो नही मिलता|
50. जब इश्क हद से ज्यादा खुशियां देने लगता है, तब वही इश्क हद से ज़्यादा गम देने लगता है|
51. यारों ज़िन्दगी में कितनी भी गलती करना, मगर अधूरी मोहब्बत करने की गलती मत करना|
52. बस मुझे तो तेरी एक मुस्कान चाहिए, एक मेरे दिल मे तेरा अरमान चाहिए, तुम लौट कर भले ही मत आओ, हमें याद रखना ये एहसान चाहिए|
53. मोहब्बत और भरोसा ज़िन्दगी में कभी मत खोना, क्योंकि मोहब्बत हर किसी से नही होती, और भरोसा हर किसी पे नही होता|
54. दिलों की बस्ती एक बार टूट जाती है तो वो उजड़ जाती है, मोहब्बत की कश्ती जब तूफान में फंस जाती है तो वो मिट जाती है|
55. ऐ बेवफा मेरे हालात को समझ, मेरे दिल के जज़्बात को समझ, तू क्यों नही समझता मेरे दिल को, मेरे दिल पे लिखा है क्या, उस इश्क की किताब को तो समझ|
56. इस दुनिया मे कौन अपना है कौन बेगाना है, ये तो दोस्तों आज हमने मोहब्बत करके जाना है|
57. हम तो तेरे शहर तेरी गलियों से भी नहीं गुज़रा करते, हमे पता होता मोहब्बत में इतने दर्द हैं, तो हम मोहब्बत कभी नही करते|
58. कौन कहता है मोहब्बत में सब कुछ छिन जाता है, एक दर्द का तोहफा अधूरे प्यार करने वाले को मिल जाता है|
59. यारों किसी से दिल न लगाना ये दिल टूट जाता है, ये तन्हाईयो की महफ़िल में जाकर हर किसी से रूठ जाता है|
60. जब वो याद हद से ज़्यादा आने लगते हैं, तो सारे दर्द मेरे धुंधले पड़ने लगते हैं, तड़पती है मेरी ज़िन्दगी उनकी पनाहों में, और मेरे सांसों के दायरे सिमटने लगते हैं|
61. तेरे हमनशीं चेहरे पे मर गए हम, इस इश्क में हद से गुज़र गए हम, जो तूने इश्क में मुझको धोखा दिया, तेरे गम में खुद पे कितने सितम कर गए हम|
62. तेरी यादों की महक इन हवाओं में है, तेरे प्यार की महक इन फ़िज़ाओं में है, ऐसा न हो दर्द हद से गुजर जाए, आजा तेरा इंतज़ार मेरी निगाहों में है|
63. कैसे भूल जाऊँ वो गली, जहां मेरी ज़िंदगी मुझसे मिली|
64. जब ये दिल टूटता है तो दुख होता है, करके इश्क ये दिल रोता है, दर्द का एहसास तो तब होता है, जिससे इश्क हो वो किसी और का होता है|
65. तू मुझे दिल से पुकारा न कर, तू मुझे इतना रुलाया न कर, ये मजबूरी है हमारी के तुझसे दूर हैं, तू तन्हाईयो में इतना तड़पाया न कर|
66. वो अपने दर्द को रो रोकर कर सुनाते रहे, हमारी तन्हाईयो से अपना मुंह घूमाते रहे, हमे ही दे दिया वेबफाई का कीताब, क्योंकि हम हर दर्द मुस्कुरा कर छुपाते रहे|
66. हम से हमारी पहचान ले गए, दिल के सारे अरमान ले गए, न करना किसी से कभी मोहब्बत, जान कहने वाले ही एक दिन जान ले गए|
67. हम तो तेरी यादों में यूं खो लेते हैं, आंखों में आँसू आ जाएं तो रो लेते हैं, आजकल नींद तो आती नही मेरी आँखों मे, लेकिन तू ख्वाबों में आ जाये इसलिए सो लेते हैं|
68. दूरियों को मिटा कर दिल मे मोहब्बत रखना, मोहब्बत का रिश्ता यूँ ही बरकरार रखना, अगर इत्तेफाक से हम आपसे बिछड़ जाएं, तो मेरा इंतेज़ार अपनी आंखों में सजाएं रखना|
70. तेरे न होने की मेरे दिल मे कमी खलती है, बस मेरी आँखों मे तेरी यादों की नमी रहती है|
71. हम तो अपने खुदा से बस इतनी दुआ करते है, उन्हें सलामत रखना जो मेरे दिल मे रहतें हैं|
72. वो रोये मेरी मौत पर मुझे जगाने के लिये, कितना अच्छा होता उस वक्त मेरी ज़िंदगी में रो देते मुझे पाने के लिए|
73. तुम एक बार रूठ कर तो देखो, हम जान भी दे देंगे तुम्हे मनाने के लिए|
74. जब से वो हमें जगा गए हम उम्र भर सो न सके, जाने क्या कशिश थी उनमे, किसी और को हम अपना बना न सके|
75. तू मुझे छोड़ तो सकती है, पर मुझे भुला नहीं सकती है|
76. नज़रों से भले ही दूर लेकिन कभी दिल दूर नही होने देंगे, ये दिल आपको कभी याद न करे इसे कभी इतना मजबूर होने नही देंगे|
77. इस जमाने मे सबका दर्द ए दिल नया होता है, लेकिन सबका अपना अपना दर्द ए बयां जुदा होता है, इस दर्द में कुछ लोग अश्कों के समंदर भी देतें हैं, और कुछ लोगो की खुशियों में भी दर्द छुपा होता है|
78. खुशियों ने मेरी ज़िन्दगी से किनारा कर लिया, अब तो मेरे दिल मे दर्द ए तन्हाई ने सहारा कर लिया|
79. किसी की चाहत मे तड़प के देखो तभी तो जानोगे के इंतज़ार क्या होता है, अगर प्यार बिना तड़पे मिल जाये तो कैसे जान पाओगे के प्यार क्या होता है|
80. मैंने इश्क से पूछा तेरे रास्ते मे इतनी मुश्किलें क्यों आतीं हैं, तो इश्क ने हंस कर जवाब दिया, इस दुनिया में लोग आसान चीजों की कदर नही करतें हैं|
81. इश्क और बारिश दोनों ही कभी भुलाई नही जाती, बारिश में तन मन भीग जाता है, और इश्क में आंखे भीग जाती है|
82. सब कुछ बदल चुका था जब वो अर्सों बाद मिले, हम उनसे कुछ कहे भी न सके वो इतने पराये से लगे|
83. उफ वो तेरी कसमे उफ वो तेरे वादे, तू सब भूल गया हम दोनों ने क्या क्या किये थे इरादे|
84. वो वेबफा चार दिन की मोहब्बत दे गया, और मेरी उम्र भर की रातों की नींद ले गया|
85. लोग जिसे मोहब्बत का नाम देते हैं, हम वही मोहब्बत तुमसे वे शुमार करतें है|
86. मुझे उसके इश्क का घना बादल बना देता, मुझे उसकी आँखो का काजल बना देता, तुझसे बिछड़ना अब मुझे मौत की तरफ ले जाता है, ऐ रब इससे अच्छा तू मुझे पागल बना देता|
87. क्यों मेरी किस्मत मुझसे खफा है, मैं जिसको भी अपना समझता हूँ वो बेवफा है, क्यों न करूं शिक़वा मैं इस रात से, मैं जो भी ख्वाब देखूँ तो हो जाती है सुबह|
88. मैं टूट गया हूँ तेरे दूर जाने से, हो सके तो लौट आओ किसी बहाने से, तू मुझसे कितनी भी दूर होजा बस एक बार देख ले, कोई बिल्कुल तन्हा हो गया है तेरे दूर जाने से|
89. गुमनाम चेहरों में बस एक ही चेहरा नज़र आता है, कुछ और मैं क्या सोचूँ उसकी यादों में सारा वक्त गुज़र जाता है|
90. मेरा दिल मुझसे कहता है बार बार, जो बात तक नही करता वो प्यार क्या करेगा|
91. यहां कौन करता है मोहब्बत निभाने के लिए, बस ये दिल तो खिलौना है इस ज़माने के लिए|
92. हम उनके लिए कब से अहम होने लगे, हाय रे दिल तुझे यूँ ही वहम होने लगे|
93. मुझे तो अपने दर्द में एक सुकून सा मिलने लगा है, अगर दर्द न मिले तो अब तो दर्द होने लगा है|
94. मेरे दिल मे दर्द होता है जो था मेरा उसे कोई और बना ले गया, जो सपना मैंने देखा था उसे हकीकत कोई और बना ले गया|
95. इस जमाने मे कुछ हादसे ऐसे भी होते है, वो मरते तो नही है लेकिन वो बेजान होते हैं|
96. मेरे दिल किसी से इतना प्यार मत करना, दर्दे जुदाई कभी तू मत सहना, तू टूट कर बिखर जाएगा उनकी मोहब्बत में, इसलिए कभी किसी से दिल की लगी मत करना|
97. चोट जो हमने दिल पे खाई है, तो मेरी आँख भर आई है, मत करना किसी से भी बेपनाह मोहब्बत, अब तो मेरे दिल से यही सदा आई है|
98. गम में वही शख़्स रोता है, जो अपने बेहद करीबी को खोता है|
99. मेरी सारी कोशिशें हमेशा बेकार ही रहीं, पहले तुझे पाने की और अब तुझे भुलाने की|
100. ऐ वेबफा बता तुझे क्या मिला हमसे खफ़ा होकर, सुना है तू भी तन्हा है हमसे जुदा हो कर|
Related Tags: Sad Shayari in Hindi 2019
No comments:
Post a Comment