Whatsapp Status in Hindi & English: Gangaur Shayari Wishes

Wednesday, March 13, 2019

Gangaur Shayari Wishes

भारतीय संस्कृति और हिन्दू धर्म के अनुसार गणगौर भी खास त्योहारों में से एक हैं| गणगौर चैत्र शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है। गणगौर की पूजा महिलाओं द्वारा की जाती हैं, अपना व्रत रखकर ये पूजा करती हैं| इस वर्ष ये त्यौहार गुरूवार, 21 मार्च से प्रारम्भ होकर सोमवार, 8 अप्रैल तक समाप्त होगा | इस खास व्रत करने का उद्देश्य सुहागन महिलाएं अपने पति का प्रेम (अनुराग) उत्पन्न करने के लिए तथा कुंवारी कन्याएँ अच्छे वर की प्राप्ति के लिए ये व्रत, पूजा सच्चे मन से करती हैं|

गणगौर में मुख्यरूप से माँ पार्वती की पूजा की जाती हैं, क्युकी पहले के सतयुग में माँ पार्वती जी ने शिव शंकर भोलेनाथ भगवान को अपने पति के रूप में पाने के लिए व्रत और कठोर तपस्या की थी | इसके बाद भोलेनाथ प्रसन्न हो गए और वरदान में माँ पार्वती ने उन्हें ही अपने पति के रूप में मांग लिया | इतनी कठोर तपस्या जो की थी तो भगवान भी उन्हें मना नहीं कर पाए और माँ पार्वती को अपनी अर्धांग्नी के रूप में स्वीकार कर उनसे विवाह किया |
और तभी से गणगौर की पूजा सभी लड़कियाँ करने लगी | गणगौर त्यौहार राजस्थान का बहुत ही प्रचलित त्यौहार हैं, इस राज्य में औरतें ये त्यौहार सबसे ज्यादा मानती हैं और सच्ची आस्था, प्रेम भाव से पूजा भी करती हैं|

तो आईये आज हम इसी खास पर्व के लिए कुछ खास गणगौर शायरी, गणगौर स्टेटस और गणगौर इमेजेज बधाई सन्देश के लिए लाये हैं|
अगर पत्नियाँ पति के लिए ये व्रत कर सकती हैं तो पति का इतना सा तो कर्तव्ये बनता हैं की उन्हें इस मौके पे गणगौर दिवस की बधाई दे, मुबारकबाद दे और उनका आभार व्यक्त करे की उन्होंने हमारे लिए अन्न त्याग कर ये उपवास किया, पूजा की | इससे उनके अंतर्मन को संतुष्टि पहुंचेगी और कही ना कही उन्हें इससे इस व्रत पूजा का लाभ मिलेगा | शेयर करे उनके साथ हैप्पी गणगौर शायरी हिंदी भाषा में, गणगौर व्हाट्सप्प स्टेटस, गणगौर विशेष बधाई सन्देश |

Gangaur Shayari Status on Gangaur Festival Pooja

 

गणगौर मुबारक शायरी

 

 

व्रत गणगौर का है बहुत ही मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया
गणगौर की हार्दिक शुभकामनायें

 


 

चंदन की खुशबू, फागुन की बहार
आप सभी को मुबारक हो गणगौर का त्यौहार

 


 

आया रे आया गणगौर का त्यौहार है आया
संग में खुशियां और प्यार है लाया
गणगौर की ढेर सारी शुभकामनायें

 


 

माँ पार्वती आप पर अपनी कृपा हमेशा बनाए रखे
आपको गणगौर की हार्दिक शुभकामनायें

 


 

गणगौर है उमंगो का त्यौहार
फूल खिले है बागों में फागुन की है फुहार
दिल से आप सब को हो मुबारक
प्यारा ये गणगौर का त्यौहार

 


 

हाँजी म्हारे आँगन कुओ खिनयदो हिवड़ा इतरो पानी
हाँजी जुड़ो खोलर न्हावा बेठी ईश्वरजी री रानी
हाँजी झाल झलके झुमना रल के बोले इमरत बानी
हाँजी इमरत का दो प्याला भरिया कंकुरी पिगानी

 


 

Happy Gangaur Wishes in Hindi

Gangaur Wishes in Hindi

 

 

ऊंचो चोड्यो चोखण नो जल,
जमुना रो नीर मंगावो जी राज,
जखे ईश्वर तापेड़ियां बाकी राण्या ने गौर पूजाओ जी राज।
गौर पूजन ता लूकेबे शायह या जोड़ी अबछल रखो जी राज,
सदाचल राखो जी राज।

 


 

आप सभी को पावनपर्व #गणगौर महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं..!!

 


 

राजस्थानी संस्कृति की ओजस्विता से परिपूर्ण त्यौहार #गणगौर की सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ।

 


 

आया रे आया #गणगौर का त्यौहार
आया संग में खुशियां और प्यार है लाया गणगौर का त्यौहार है
गणगौर की ढेर सारी शुभकामनायें *

 


 

आस्था, प्रेम और पारिवारिक सौहार्द के प्रतीक त्योहार “#गणगौर” की हार्दिक शुभकामनाएं..!

 


 

गोर ए गणगौर माता खोल किँवाडी,
बाहर ऊबी थारी पूजन वाली….!!
गणगौर माता की जय हार्दिक शुभकामनाएँ

 


 

खेलण दो #गणगौर ,भँवर म्हाने खेलण दो गणगौर ।।
लोकपर्व गणगौर की हार्दिक शुभकामनाएं !

 


 

गोर गोर गोमती, इसर पूजे पार्वती…
गणगौर माता आप सभी के जीवन में अपार खुशियाँ एवं समृद्धि लेकर आए।

 


 

SeeIndian Festival Wishes

The post Gangaur Shayari Wishes appeared first on Shayari.



from Shayari https://ift.tt/2Ch8Vak

No comments:

Post a Comment