Whatsapp Status in Hindi & English: Best Hindi Good night Wishes, Shayari, Images, Wallpapers

Saturday, September 15, 2018

Best Hindi Good night Wishes, Shayari, Images, Wallpapers

Best Hindi Good night Wishes, Shayari, Images, Wallpapers

Best Hindi Good night Wishes, Shayari, Images, Wallpapers, Good Night shayari For Facebook & WhatsApp, Good Night wishes for friends

चाँदनी बिखर गयी है सारी; रब्ब से है ये दुआ हमारी; जितनी प्यारी है तारों की रौशनी; आपकी नींद भी हो इतनी ही प्यारी। शुभ रात्रि!


प्यारी-प्यारी रात है, तारो की बारात है, हवा थोडी कुल है, मौसम भी अनुकूल है, लवली-लवली नाईट है, बस कहना गुड नाईट है So Good Night डिअर !


चाँद तारों से रात जगमगाने लगी है; फूलों की खुशबू दुनिया को महकाने लगी है; सो जाओ, हो गयी है रात काफी; सपनों की महफ़िल भी आपकी तरफ बढ़ने लगी है। शुभ रात्रि!


चाँद को बिठाकर पहरे पर; तारों को दिया निगरानी का काम; आई है यह रात सुहानी लेकर आपके लिए; एक सुनहरा सपना आपकी आँखों के नाम। शुभ रात्रि!


अभी तो रात बाकी है, मेरे दिल की बात बाकी है, जो मेरे दिल में छुपी है, वो ज़ज्बात बाकी है, जल्दी से सो जाना दोस्त, आप की नींद बाकी है, सुबह मिलते है, कल की शुरुवात बाकी है…


हो चुकी रात बहुत अब सो भी जाइये, जो है दिल के करीब उसके ख्यालों में खो भी जाइये, कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका, ख्वाबों में ही सही मिल तो आइये। शुभ रात्रि!


दिल की किताब में गुलाब उनका था, रात की नींद में ख्वाब उनका था, कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा, मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.


आप जो सो गए तो ख़्वाब हमारा आएगा; एक प्यारी सी मुस्कान आपके चेहरे पर लाएगा; खिड़की दरवाज़े दिल के खोल कर सोना; वरना आप ही बताओ हमारा ख़्वाब कहाँ से आएगा। शुभ रात्रि!


इस कदर हम आपकी मोहब्बत में खो गए; कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हो गए; आँख खुली तो अँधेरा था, देखा एक सपना था; आँख बंद कर हम फिर आपके सपनों में खो गए। शुभ रात्रि!


दुनिया जिसे नींद कहती है; जाने वो क्या चीज़ होती है; आँखें तो हम भी बंद करते हैं सोने के लिए; पर यह सब तो उनसे मिलने की तरकीब होती है। शुभरात्रि!


हो गयी है रात, आसमान में निकल आये सितारे; सो गए सारे पंछी, क्या खूब हैं ये नज़ारे; आप भी अब सो जाइए इस हसीन रात में; देखिये सपने प्यारे-प्यारे। शुभ रात्रि!


दुखों को कह दो अलविदा; खुशियों का तुम कर लो साथ; चाँद की यह चांदनी और तारों की बारात; लेकर मीठे सपने संग आ गयी है यह रात। शुभ रात्रि!


दिन पे अँधेरा छा गया, चाँद तारो के साथ आ गया, रात का ये माहोल सभी को सुला गया, और आप अभी सोये नही, इसलिए मेरा SMS आपको, GOOD NIGHT कहने को आ गया…


यात्री कृपया ध्यान दे, सपनो में जाने वाली, GOOD NIGHT XPRESS”, आपकी आँखों के पलकों के, प्लेटफार्म पर आ चुकी है, स्वीट पैसेंजर से अनुरोध है के वो सो जाये… G-N-S-D”


चाँद-सितारे सब तुम्हारे लिए; सपने मीठे-मीठे तुम्हारे लिए; भूल न जाना तुम हमको; इसलिए हमारी तरफ से शुभ रात्रि का पैगाम तुम्हारे लिए। शुभ रात्रि!


तमाम सबूतो और गवाहो को, मद्दे नज़र रखते हुए ये अदालत, इस SMS पढ़ने वाले को, G@@D NIGHT विश कर के, ”रात भर” सोने कि सजा सुनाती है…


रात के अँधेरे में भी आपके पास उजाला हो; हर कोई आपका चाहने वाला हो; वक़्त गुजर जाये उनकी यादों के सहारे; ऐसा कोई आप के सपनो को सजाने वाला हो। शुभ रात्रि!


सपनो की दुनिया में हम खोते चले गए; होश में थे मगर मदहोश होते चले गए; जाने क्या बात थी उनकी आवाज़ में; न चाहते हुए भी उनके होते चले गए। शुभ रात्रि!


जब भी चाँद पर काली घटा छा जाती है; चाँदनी भी यह देख फिर शर्मा जाती है; लाख छिपाएं हम दुनिया से यह मगर; जब भी होते हैं अकेले तेरी याद आ जाती है। शुभ रात्रि!


मीठी रातों में धीरे से आ जाती है एक परी; ख़ुशी के सपने साथ लाती है एक परी; कहती है सपनों के सागर में डूब जाओ; भूल के सारे दर्द, जल्दी से सो जाओ। शुभरात्रि!


यूँ खाली पलकें झुका देने से नींद नही आती सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नही होती।
रात कितनी बोरिंग और वीरान सी हो जाती है; जब कुछ अपने याद किये बिना ही सो जाते हैं। शुभ रात्रि!”


जीवन की इस रात में तू चाँद और मैं सितारा होता; आसमान में एक आशियाना हमारा होता; लोग तुम्हें दूर से देखते; नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता। शुभ रात्रि!


दुआ है कि आप की रात की अच्छी शुरुआत हो; प्यार भरे मीठे सपनो की बरसात हो; जिनको ढूंढ़ती रहीं दिन-भर आपकी आँखें; रब्ब कर सपनों में उनसे मुलाक़ात हो। शुभ रात्रि!


सोती हुई आँखों को सलाम हमारा; मीठे सुनहरे सपनो को आदाब हमारा; दिल में रहे प्यार का एहसास सदा ज़िंदा; आज की रात का यही है पैगाम हमारा। शुभ रात्रि!


आसमान के तारों में खो गया है जहान सारा; लगता है हमको प्यारा ये एक-एक तारा; इन तारों में सबसे प्यारा है वो सितारा; जो पढ़ रहा है इस वक़्त यह पैगाम हमारा। शुभ रात्रि!


अगर मंज़िल पानी है तो हौंसला साथ रखना; अगर प्यार पाना है तो ऐतबार साथ रखना; और अगर हमेशा मुस्कुराना है तो सोने से पहले हमें याद रखना। शुभ रात्रि!


कितनी जल्दी ज़िंदगी गुज़र जाती है; प्यास बुझती नहीं बरसात चली जाती है; आप की यादें कुछ इस तरह आती हैं; नींद आती नहीं और रात गुज़र जाती है। शुभ रात्रि!


Best Hindi Good night Wishes, Shayari, Images, Wallpapers, Good Night shayari For Facebook & WhatsApp, Good Night wishes for friends

रात का चाँद तुम्हें सलाम करे; परियों की आवाज़ तुम्हें आदाब करे; सारी दुनिया को खुश रखने वाला वो रब्ब; हर पल तुम्हारी खुशियों का ख्याल करे। शुभ रात्रि!


रब तू अपना जलवा दिखा दे; उनकी ज़िन्दगी को भी अपने नूर से सजा दे; रब मेरे दिल की ये दुआ है: मालिक मेरे दोस्त के सपने हकीक़त बना दे। शुभ रात्रि!


जब रात को नींद ना आये और दिल की धड़कन भी बढ़ जाये, तब दूसरों की नींद खराब करो, शायद उनकी दुआ से आपको नींद आ जाये। शुभ रात्रि!


चाँदनी लेकर ये रात आपके आँगन में आये; आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें; आपके इतने प्यारे और मीठे हों सपने आपके; कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं। शुभ रात्रि!


होंठ कह नहीं सकते जो फ़साना दिल का; शायद नज़र से वो बात हो जाये; इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का; कि शायद सपनों में आपसे मुलाक़ात हो जाये। शुभ रात्रि!


कुदरत के करिश्मों में अगर रात ना होती; ख्वाबों में भी उनसे मुलाक़ात ना होती; सो जाते हैं हम इसी आस में; कि आज नहीं तो कल कभी तो उनसे बात होगी। शुभ रात्रि!


फूल खिलते रहे ज़िंदगी की राह में; हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में; कदम-कदम पे मिले ख़ुशी की बहार आपको; यही दिल देता है दुआ बार-बार आपको। शुभ रात्रि!


तमन्नाओ से भरी हो आपकी ज़िंदगी; ख्वाहिशों से भरा हो आपका हर पल; दामन भी लगने लगे छोटा आपको; इतनी खुशियां लेकर आये आने वाला कल। शुभ रात्रि!


चाँद से कहो चमकना छोङ दे; सितारोँ से कहो टिमटिमाना छोङ दे; तुम मुझसे मिलने नहीँ आती तो; अपनी यादोँ से कहो मुझे सताना छोङ दे। शुभ रात्रि!


तारों भरी रात आपसे कुछ कहना चाहती है.. पता है क्या??


आप जो हँसो तो दुनिया हँस जाये; आपकी हँसी इस दिल में बस जाये; होगी मुलाक़ात कल फिर आपसे; यही सोच कर दिल में मेरे खुशियों का रस घुल जाये। शुभ रात्रि!


खुद में हम कुछ इस तरह खो जाते हैं; बीती हुई यादों को लेकर रोये जाते हैं; नींद तो आती नहीं है अब रातों में; मगर देख सकें तुमको ख्वाबों में इसलिए सो जात…


फूलों की तरह महकते रहो; सितारों की तरह चमकते रहो; किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी; खुद भी हँसो और औरों को भी हँसाते रहो। शुभ रात्रि!


दिल के सागर मे लहरें उठाया ना करो; ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो; बहुत चोट लगती है मेरे दिल को; तुम ख़्वाबों में आ कर यूँ तडपाया ना करो। शुभ रात्रि!


वो दिन दिन नही, वो रात रात नही; वो पल पल नही, जिस पल आपकी बात नही; आपकी यादों से मौत हमे अलग कर सके; मौत की भी इतनी औकात नही। शुभ रात्रि!


बड़े अरमानो से इसे बनवाया है; रौशनी से इसे सजाया है; ज़रा बाहर आ कर तो देखो; खुद चाँद तुम्हें शुभ रात्रि कहने आया है। शुभ रात्रि!


हो गयी है रात निकल आये हैं सितारे; सो गए हैं पंछी, शांत हैं सब नज़ारे; सो जाइए आप भी इस महकती रात में; देख रहें हैं राह आपकी सपने प्यारे-प्यारे। शुभ रात्रि!


जैसे चाँद का काम है रात में रौशनी देना; तारों का काम है बस चमकते रहना; दिल का काम है अपनों की याद में धड़कते रहना; वैसे हमारा है काम अपनों की सलामती की दुआ करते रहना। शुभ रात्रि!


मीठी मीठी याद पलकों में सजा लेना; साथ गुज़रे पल को दिल में बसा लेना; चाहे ना आओ दिल में; मगर मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना। शुभ रात्रि!


ये दुआ है तेरी ज़िंदगी संवर जाये; हर नज़र मैं बस प्यार नज़र आये; तुझे जिस ख़ुशी की तलाश है; खुदा करे वो ख़ुशी खुद तेरी तलाश में चली आये। शुभ रात्रि!


हर सपना ख़ुशी पाने के लिए पूरा नहीं होता; कोई किसी के बिना अधूरा नहीं होता; जो चाँद रौशन करता है रात भर को; हर रात वो भी पूरा नहीं होता। शुभ रात्रि!


दिल में, होंठों पे बस एक ही दुआ रहती है; हर घडी मुझे आप की ही परवाह रहती है; खुदा हर ख़ुशी बख्शे आपको; हर दुआ में यही गुज़ारिश रहती है। शुभ रात्रि!


जब आ जाते हैं आँसू तो रो जाते हैं; जब आते हैं ख्वाब तो खो जाते हैं; नींद आंखो में आती नहीं; बस आप ख्वाबो में आओगें; यही सोचकर हम सो जाते हैं। शुभ रात्रि!


ख़ुशी से दिल को आबाद करना; ग़म को दिल से आज़ाद करना; बस इतनी गुज़ारिश है आपसे कि; हो सके तो दुआ में एक बार याद जरुर करना। शुभ रात्रि!


ए पलक तू बंद हो जा, ख्‍बाबों में उनकी सूरत नजर आयेगी; मुलाक़ात तो सुबह दोबारा होगी, कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी। शुभ रात्रि!


Best Hindi Good night Wishes, Shayari, Images, Wallpapers, Good Night shayari For Facebook & WhatsApp, Good Night wishes for friends

जब आपका नाम ज़ुबान पर आता है; पता नही दिल क्यों मुस्कुराता है; होती है तसल्ली यह सोच कर हमारे दिल को; कि चलो कोई तो है अपना जो हर वक़्त याद आता है। शुभ रात्रि!


साथ ना छूटे आप से कभी यह दुआ करता हूँ; हाथों में सदा आपका हाथ रहे बस यही फरियाद करता हूँ; हो भी जाये अगर कभी दूरी हमारे दरमियान; दिल से ना हों जुदा, रब्ब से यही इल्तिजा करता हूँ। शुभ रात्रि!


हर रात में भी आपके पास उजाला हो; हर कोई आपका चाहने वाला हो; वक़्त गुजर जाये उनकी यादो के सहारे; ऐसा कोई आप के सपनो को सजाने वाला हो। शुभ रात्रि!


जैसे कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है; मुस्कुराने के लिए भी रोना पड़ता है; यूं ही नहीं आते ख्वाब हसीं रातों को; देखने के लिए ख्वाब सोना भी पड़ता है। शुभ रात्रि!


चाँद तारे सब तुम्हारे लिए हैं; सपने मीठे-मीठे सब तुम्हारे लिए हैं; भूल न जाना तुम हमको कभी भी; हमारी तरफ से शुभ रात्रि तुम्हारे लिए है। शुभ रात्रि!


जो ख़ुशी करीब हो वो सदा तुम्हें नसीब हो; ज़िंदगी का हर लम्हा सदा तेरे लिए हसीन हो; जो तुझ को पसंद हो तुम्हारे दिल की उमंग हो; चाहे जिस हमसफ़र को तेरी ज़िंदगी वो सदा तेरे संग हो। शुभ रात्रि!


दिल में, होंठों पे एक दुआ रहती है; हर घडी मुझे आप की परवाह रहती है; खुदा हर ख़ुशी बख्शे आपको; हर दुआ में एहि गुज़ारिश रहती है। शुभ रात्रि!


रात को रात का तोहफा नहीं देते; फूल को फूल का तोहफा नहीं देते; देने को तो हम चाँद भी आपको दे सकते थे लेकिन; चाँद को चाँद का तोहफा नहीं देते। शुभ रात्रि!


चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी है; और तारों ने आसमान को सजाया है; कहने को आपको शुभ रात्रि; देखो रात का फरिश्ता आया है। शुभ रात्रि!


लगता है ऐसा कि कुछ होने जा रहा है; कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है; धीमी कर दे अपनी रौशनी ऐ चाँद; यार मेरा अब सोने जा रहा है। शुभ रात्रि!


रात आती है सितारे लेकर; नींद आती है सपने लेकर; हमारी दुआ है कि सुबह आये; आपके लिए खुशियां लेकर। शुभ रात्रि!


हम कभी अपनों से ख़फ़ा हो नहीं सकते दोस्ती के रिश्ते बेवफ़ा हो नहीं सकते आप भले हमें भुला के सो जाओ हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते। शुभ रात्रि!


सोचता रहा ये रातभर करवट बदल बदलकर, जानें वो क्यों बदल गया, मुझको इतना बदलकर ।


तेरी आरज़ू में हमने बहारों को देखा; तेरी जुस्तजू में हमने सितारों को देखा; नहीं मिला इस से बढ़कर इन निगाहों को कोई; हमने जिसके लिए हज़ारों को देखा। शुभ रात्रि!


दोस्त हो आप मेरे ये बात बताना चाहता हूँ; दोस्ती का एहसास आपको दिलाना चाहता हूँ; आप तो हमारे लिए हो एक चाँद जैसे; जिसे हर रात सोने से पहले देखना चाहता हूँ। शुभ रात्रि!


इन अंधेरों के लिए कुछ आफ़ताब माँगे हैं; दुआ में हम ने दोस्त कुछ ख़ास माँगे हैं; जब भी माँगा कुछ ख़ुदा से तो; आपके लिए खुशियों के पल बे-हिसाब माँगे हैं। शुभ रात्रि!


ये आरज़ू नहीं कि किसी को भुलाएं हम; ना तमन्ना है किसी को रुलाएं हम; पर दुआ है उस रब से बस एक यही; जिसको जितना याद करते हैं उसको उतना याद आये हम। शुभ रात्रि!


कोई दौलत पर नाज़ करता है; कोई शोहरत पर नाज़ करता है; जिसे मिलती हैं आपकी दुआएं; वो किस्मत पर नाज़ करता है। शुभ रात्रि!


सितारे चाहते हैं कि रात आये; हम क्या लिखें कि आपका जवाब आये; सितारों सी चमक तो नहीं हम में; हम क्या करें कि आपको हमारी याद आये। शुभ रात्रि!


या रब तू अपना जलवा दिखा दे; उनकी ज़िंदगी को भी अपने नूर से सज़ा दे; बस इस दिल की यही दुआ है ऐ मालिक; उनके सपनो को तू हक़ीक़त बना दे। शुभ रात्रि!


शाम के बाद जब आती है रात; हर बात में समा जाती है तेरी याद; होती बहुत ही तनहा ये जिंदगी; अगर न मिलता कभी जो आपका साथ। शुभ रात्रि!


ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो; तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों; कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम; कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो। शुभ रात्रि!


तनहा जब दिल होगा, आपको आवाज़ दिया करेंगे; रात में सितारों से आपका जिक्र किया करेंगे; आप आये या ना आये हमारे ख्वाबों में; हम बस आपका इंतज़ार किया करेंगे। शुभ रात्रि!


जीवन के हर मोड़ पर खुशियों को आने दो; जुबां पर हर वक्त मिठास को रहने दो; ना रहो उदास और ना किसी को रहनो दो। शुभ रात्रि!


सूरज ने झपकी पलक और ढल गयी शाम; रात ने है आँचल बिखेरा मिलकर तारों के साथ; देख कर रात का यह नज़ारा कहने को शुभ रात्रि हम भी आ गए हैं साथ। शुभ रात्रि!


जब भी इस दिल को आपकी याद आती है; इस दिल ने सच्ची ख़ुशी मिल जाती है; डर लगता है कि कहीं छूट न जाये आपका ये साथ; इस लिए रब से आपको पाने की दुआ मांगी है। शुभ रात्रि!


खुदा हर बुरी नज़र से बचाये आपको; दुनिया की तमाम खुशियों से सजाये आपको; दुःख क्या होता है यह कभी पता न चले; खुदा ज़िंदगी में इतना हंसाये आपको। शुभ रात्रि!


Best Hindi Good night Wishes, Shayari, Images, Wallpapers, Good Night shayari For Facebook & WhatsApp, Good Night wishes for friends

चाँद तारों से रात जगमगाने लगी है, फूलों की खुशबू भी दुनिया को महकाने लगी है, हो चुकी है अब यह रात गहरी है, खामोश अब चारों दिशाएं लगता है, इनको भी निंदिया रानी आने लगी है। शुभ रात्रि!


अच्छे ख्वाबो के साथ सोना, नई उम्मीदों के साथ उठना! Good Night.


आपके होठों पे मुस्कान भेज दूँ, आपके पास अपनी यादें भेज दूँ, सोने का हुआ है वक्त अभी, आपके लिए प्यारा सा ख्वाब भेज दूँ. Good Night.


चलो, सब कुछ छोडकर जल्दी जल्दी सो जाओ, बाद मे बोलना मत हम किसी और के सपनों में चले गए… ☘Good Night☘


रात की सुहानि ख़ुशबू से अपने ख़्वाबों को सज़ा दो, और तारों की प्यारी सजावट से अपने दिलो-दिमाग़ को तरवा ताज़ा कर दो. शुभ रात्रि


रात भर का है मेहमान अंधेरा, किसके रोके रुका है सवेरा.? शुभ रात्री


मस्त मस्त सुहानि रात, अनोखे जगमगाते तारे, प्यार भरे चाँद के इशारे, दे रहे हैं ख़्वाबों के नज़ारे. शुभ रात्रि


इस कदर हम उनकी मुहब्बत में खो गए, कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हम हो गए, आँख खुली तो अँधेरा था देखा एक सपना था, आँख बंद की और उन्हीं सपनो में फिर सो गए!


रात का चाँद आसमान में निकल आया है. साथ में तारों की बारात लय है. ज़रा आसमान की ओर देखो वो आपको.. मेरी और से गुड नाईट कहने आया है.


सितारों से भरी इस रात में, जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आये, इतनी हसीन हो आने वाली सुबह की, मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाये. Good Night.


रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं, कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं, ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज, हाथ में जाम हैं,मगर पिने का होश नहीं!


हम अपनों से खफ़ा हो नहीं सकते, प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते, तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ, हम तुम्हे याद किये बिना सो नहीं सकते ..


हाल कैसा है जनाब का, क्या ख्याल है आपका, हम तो सो गये हो हो हो… तुम भी सो जाओ हा हा हा…


अगर रात को कोई तुम्हारे बिस्तर पे आये, तुम्हें हैरान करें, तुम्हारे जिस्म से खेले, तुम्हे चुमे, तो ज्यादा रोमेन्टीक मत हो जाना, मच्छर अगरबत्ती जलाना और सो जाना… Good Night. शुभरात्री…


जहां दोस्ती वहाँ प्यार, जहां प्यार वहाँ इश्क, जहां इश्क वहाँ रिश्क, जहां रिश्क वहाँ दर्द, जहां दर्द वहा जंडु बाम, जंडु बाम लगाओ और चुपचाप सो जाओ… Good Night…


अंग्रेजी में Good Night हिन्दी में “शुभ रात्री”, कन्नड में “यारंडी”, उर्दू में “शब्बा खैर”, तेलगू में “पदनकोपो”, और अपन की स्टाईल में, ..“चल लुड़क ले…”


आप  न होते  तो  हम  खो  गए  होते ,
हम  अपनी  ज़िन्दगी  से  रुस्वा  हो  गए  होते ,
ये  तो  आप  को  गुड  मॉर्निंग  कहने  के  लिए  उठे  है ,
वरना  हम  तो  अभी  भी  सो  रहे  होते ….


अब  इतनी  नाईट  को  अपुन  तेरे  को
किसी  फिल्म  की  कहानी  सुनाने
के  लिए  मश्ग  तो  करेगा  नहीं .
कॉमन  सेंस  की  बात  है  के
तेरे  को  GUD Night बोलने  का  है !


देर रात को मेरा SMS आये,
तो यु न समझना मैंने आपको परेशान किया,
इसका मतलब है आप वो खास है,
जिसे मैंने अपनी आँखे बंद करने से पहले याद किया…
G.N.S.D.T.C


अभी तो रात बाकी है,
मेरे दिल की बात बाकी है,
जो मेरे दिल में छुपी है,
वो ज़ज्बात बाकी है,
जल्दी से सो जाना दोस्त,
आप की नींद बाकी है,
सुबह मिलते है,
कल की शुरुवात बाकी है…


प्यारीसी दोस्ती को सलाम हमारा,
आप कैसे हो सवाल हमारा,
याद करते रहेंगे ये वादा हमारा,
फ़िलहाल कबुल कीजिये. Good Night हमारा:-)
Good Night. Sweet Dream.


यात्री कृपया ध्यान दे,
सपनो में जाने वाली,
GOOD NIGHT XPRESS,
आपकी आँखों के पलकों के,
प्लेटफार्म पर आ चुकी है,
स्वीट पैसेंजर से अनुरोध है के वो सो जाये…
G-N-S-D


X’cuse me,
अगर  आप  अभी  सोये  नहीं  हो
और  मश्ग   पढ़  रहे  हो
तो  “GoodNight”.
और  अगर  आप  सो  गए  हो
और  मश्ग  सुबह  पड़ोगे
तो  फिर  “GoodMorning”.


प्यारीसी दोस्ती को सलाम हमारा,
आप कैसे हो सवाल हमारा,
याद करते रहेंगे ये वादा हमारा,
फ़िलहाल कबुल कीजिये. Good Night हमारा:-)
Good Night. Sweet Dream.


चाँद ने चाँद को याद किया,
प्यार ने प्यार को याद किया,
लेकिन हमारे पास ना चाँद है ना प्यार,
इसलिए हमने चाँद जैसे दोस्त को याद किया…
Good Night


दिन पे अँधेरा छा गया,
चाँद तारो के साथ आ गया,
रात का ये माहोल सभी को सुला गया,
और आप अभी सोये नही,
इसलिए मेरा SMS आपको,
GOOD NIGHT कहने को आ गया…


तमाम सबूतो और गवाहो को,
मद्दे नज़र रखते हुए ये अदालत,
इस SMS पढ़ने वाले को,
G@@D NIGHT विश कर के,
”रात भर” सोने कि सजा सुनाती है…

The post Best Hindi Good night Wishes, Shayari, Images, Wallpapers appeared first on LoveSove.com.



from LoveSove.com https://ift.tt/2NhXExO

No comments:

Post a Comment